Site icon APANABIHAR

बिहार में गर्मी चरम पर, पसीने से तर-ब-तर हो रहे लोग, इन जिलों में अलर्ट जारी

apanabihar.com 22

बिहार में इन दिनों चिल चिलाती गर्मी से लोग तर-ब-तर हो रहे. दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं रात का भी पारा भी 26 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है. इसी तरह की स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक बने रहने के आसार हैं. हवा में नमी की बात करें, तो सुबह में आर्द्रता 88 प्रतिशत और दोपहर में 60 फीसदी तक है.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

लेकिन बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. पटना का अधिकतम तापमान शुक्रवार को सामान्य से तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद बिहार का सबसे गर्म शहर रहा.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

इन जगहों पर अलर्ट जारी

आपको बता दे की सीमांचल क्षेत्रों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन होने के साथ बिजली चमकने व हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान को देखते हुए येलो-अलर्ट जारी किया गया है. मुजफ्फरपुर में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल तेज बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट
Exit mobile version