Site icon APANABIHAR

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बक्सर-हैदरिया फोरलेन, पटना से दिल्ली आना-जाना होगा आसान

apanabihar.com 18

बिहार वासियों को सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. मुजफ्फरपुर-बरौनी, मोकामा-मुंगेर और बक्सर-हैदरिया फोरलेन एनएच का निर्माण शुरू करने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है की इन तीनों सड़कों को फोरलेन बनने से यातायात सुविधा का विकास होगा. साथ ही राजधानी पटना तक पहुंचने में समय की बचत होगी. मुजफ्फरपुर-बरौनी के बीच मौजूदा टू-लेन वाले एनएच-122 (पुराना एनएच 28) की चौड़ाई बढ़ाकर 116.23 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

फोरलेन का डीपीआर और एलानमेंट तैयार

जानकारों की माने तो करीब 3337 करोड़ की अनुमानित लागत वाले इस फोरलेन का डीपीआर और एलानमेंट तैयार हो गया है. एनएचएआइ ने फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. हैदरिया में यह सड़क निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

पटना से बक्सर तक 125 किमी एनएच का हो रहा निर्माण

आपको बता दे की इसके साथ ही पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दोनों सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना से बक्सर-हैदरिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली आना-जाना आसान हो जायेगा.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम
Exit mobile version