Site icon APANABIHAR

अब UP और बिहार का सफर होगा और आसान, रेलवे करने जा रहा इन ट्रेनों में ये खास इंतजाम

apanabihar.com 112

इस समय देश में सूरज आग उगल रहा है. बता दे की छुट्ट‍ियों के चलते अब ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. इस वजह से ट्रेनों में लंबी वेट‍िंग भी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए मौजूदा ट्रेनों में स्‍थाई/अस्‍थाई तौर पर अत‍िर‍िक्‍त कोच बढ़ाने की व्‍यवस्‍था भी लगातार कर रही है. इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में कुछ बदलाव क‍िए जा रहे हैं. इससे उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और ब‍िहार राज्‍य का आवागमन करने वालें यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है.

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

आपको बता दे की पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पकंज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे की ओर से गीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की रेक संरचना में संशोधन किया गया है.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

खास बात यह है की ट्रेन संख्या 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 14 जून, 2022 से देहरादून से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

बताया जा रहा है की इसके अलावा 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 13 जून, 2022 से मुजफ्फरपुर से तथा 11 जून, 2022 से देहरादून से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.

Also read: बिहार के राजगीर व भागलपुर में इतने दिनों में बनेगा एयरपोर्ट

Exit mobile version