Site icon APANABIHAR

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, इन जिलों में आंधी-पानी की चेतावनी

apanabihar.com 11 1 1

बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को बारिश की फुहार ने राहत दी है. शनिवार की देर रात अचानक मौसम बदलने से यह राहत मिली है. खासकर उत्तर बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. राजधानी पटना में भी अहले सुबह से रुक रुक कर वर्षा हो रही है.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

पटना में भी झमाझम वर्षा

आपको बता दे की पटना का मौसम भी शनिवार देर रात के बाद अचानक तेजी से बदला है. रविवार की सुबह सुबह पटना में तेज हवाओं के साथ बादल छा गये. हल्‍की बूंदाबांदी हो रही है. घने बादलों के बीच ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अच्‍छी-खासी गिरावट देखी गयी. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के अंदर राज्‍य के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

मानसून 12 जून तक प्रवेश कर सकता बिहार

खास बात यह है की मौसम विभाग की माने तो यह बारिश मानसून के आगमन से पहले की है. बिहार में मानसून 12 जून तक प्रवेश कर सकता है. इसके बाद बारिश का सिलसिला तेज होगा. फिलहाल बिहार में मौसम बदलता रहेगा. सोमवार तक बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलते रहने की उम्‍मीद है.

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version