Site icon APANABIHAR

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो का काम पकड़ा तूल जानिये कब तक पूरा होगा काम?

apanabihar.com1 28

बिहार में नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो का काम चल रहा है | अब काम की गति बढ़ा दी गई है बता दे कि केंद्रीय टीम अगले छह माह पटना में रह कर पटना मेट्रो की पूरी व्यवस्था का आकलन करेगी. आपको बता दे की टीम के सदस्य पटना मेट्रो के लिए प्रस्तावित दोनों रूट पर पाइलिंग से लेकर स्टेशन व डिपो निर्माण कार्यों का अध्ययन करेगी और उसके मुताबिक तकनीकी सलाह प्रदान करेगी |

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

बहुत स्पीड से चल रहा है काम : मीडिया रिपोर्ट की माने तो पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से आइएसबीटी) पर तेजी से काम चल रहा है. अंडरग्राउंड रूट पर काम शुरू करने के लिए बड़े फंड की आवश्यकता है. इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) विदेशी निवेशक जायका से उम्मीद लगा कर बैठा है. जायका से वित्तीय सहयोग मिलते ही एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी |

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

खास बात यह है की पटना मेट्रो के निर्माण के लिए 13,925 करो रुपए की पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में केंद्र व राज्य सरकार की हिस्सेदारी मात्र 20 और 20 प्रतिशत है। 60 प्रतिशत राशि वित्तीय संस्थान से ही जाएगी उधर पटना मेट्रो का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। जहां पर बताया जा रहा है डिपो की जमीन के अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है।

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश
Exit mobile version