Site icon APANABIHAR

बिहार के इन जिलों में अगले चार दिन आंधी-पानी के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

apanabihar.com1 17

बिहार में इस समय मौसम काफी मेहरवान है. बता दे की मौसम विभाग के पूर्वानुमान से परे बुधवार को अपराह्न तीन बजे के बाद पटना और अरवल के इलाकों में अचानक तेज आंधी तूफान उठा, जिसका केंद्र पालीगंज रहा. यहां आंधी की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. पटना शहर के दक्षिण से गुजरे इस थंडरस्टोर्म के कारण मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

तपिश से लोगों को कुछ राहत : आपको बता दे की स्थानीय मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसकी रफ्तार बेहद खतरनाक रही. हालांकि थंडर स्टोर्म की वजह से दोपहर तक ऊमस युक्त तपिश से लोगों को कुछ राहत मिली. आइएमडी ने कुछ इलाकों में गुरुवार को भी सुपर थंडर स्टोर्म की चेतावनी जारी की है.

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बारिश और ठनका की तीव्रता अधिक : बताया जा रहा है की इस थंडर स्टोर्म की वजह लोकल हीट और मध्य बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन है. इन दोनों वजहों से विशेष बादलों का निर्माण हुआ. वहीं तेज हवा चलनी शुरू हो गयी. सुपर थंडर स्टोर्म में हवा की गति सामान्य थंडर स्टोम की तुलना में अधिक होती है. इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर बारिश और ठनका की तीव्रता अधिक होती है.

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट
Exit mobile version