Site icon APANABIHAR

बिहार के राजधानी पटना को मिलेगा शानदार सड़क, इन जगहों के लोगों को मिलेगा अधिक लाभ

apanabihar.com1 50

बिहार में इन दिनों सड़को का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है. वही अगले कुछ सालों में राजधानी पटना का लुक पूरी तरह चेंज होने वाला है | कई शानदार ब्रिज और एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। इसी बिच अब बिहार की राजधानी पटना को एक और शानदार रोड का सौगात मिलने वाला है। वहीँ इस सब पर सरकार अपनी निगाहें बनाये हुए है |

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

बताया जा रहा है की फिलहाल पटना के मंदिरी नाला को ढक कर रोड का निर्माण किया जा रहा है, और यह रोड को गंगा पथ से कनेक्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी | वहीँ अगर इसका काम पूरा होने की बात करे तो इसका काम लगभग 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा | उसके बाद फिर मंदिरी नाला के प्रोजेक्ट पर अगर एक नज़र डाले तो इस मंदिरी नाला का निर्माण कुल 68 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जहाँ पर बताया जा रहा है की 68 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला को ढक कर इस नाला के ऊपर रोड का निर्माण किया जा रहा है, वही यह रोड कुल दो लेन का होगा |

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

इन लोगों को होगा अधिक लाभ : आपको बता दे की पटना घाट से पटना साहिब की फोरलेन सड़क एक तरफ सुदर्शन पथ, गुलजारबाग स्टेशन मार्ग, अगमकुआं आरओबी, एनएच, ओल्ड बाइपास, कुम्हरार कंकड़बाग रोड और दूसरी ओर अशोक राजपथ के रास्ते गांधी मैदान तथा राजधानी के विभिन्न हिस्सों से जुड़ जाएगी। प्रस्तावित फोर लेन के इस रिंग रोड से मालसलामी मंडी, गुरु का बाग, दीदारगंज के रास्ते एनएच-30 आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल
Exit mobile version