Site icon APANABIHAR

Amazon ने बिहार के शेफालिका को दिया पूरे 1 करोड़ 10 लाख का बड़ा पैकेज, जानिए… कैसे किया सफर पूरा

apanabihar.com1 14

किसी ने सच ही कहा है मेहनत और लगन से किसी भी कामयाबी को हाशिल किया जा सकता है | इस बात का आज बिहार के शेफालिका ने कर दिखाया है. जी हाँ दोस्तों बड़ी ख़ुशी की बात है कि बिहार के शेफालिका को AMAZON ने एक दो हजार नहीं बल्कि 1.10 करोड़ का पैकेज दिया है। शेफालिका के इस सफलता से उसका पूरा परिवार खुश है |

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

बचपन से थी पढने में बेहतर : आपको बता दे की शेफालिका बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली हैं। इनके माता-पिता का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छी थीं। उनके परिवार में सभी को विश्वास था कि वह जीवन में बहुत अच्छा करेंगी और अब भागलपुर के इस बेटी में प्रतिभा देख अमेजन ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर स्थापित किया है।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

खास बात यह है की शेफलिका आज उन लड़की के लिए प्रेरणा बन गई है | जो सोचती है हम कुछ नहीं कर सकते वह पिछले चार महीने से अमेरिका की टेक्सास स्टेट की डेलस सिटी में अमेजन के कार्यालय में कार्यरत हैं। अमेजन द्वारा उन्हें 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज मिलने पर उनके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं।

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश
Exit mobile version