Site icon APANABIHAR

लहेरियासराय-सहरसा के बीच 3 जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन, जानें टाइम टेबल और स्टॉपेज

apanabihar.com3 4

लहेरियासराय-सहरसा के यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की भारतीय रेलवे सहरसा से दरभंगा के बीच 7 मई से ट्रेन सेवा की शुरूआत करने जा रही है. रेल मंत्रालय की इस पहल से रेल नक्शे पर 88 साल बाद बंटा हुआ मिथिलांचल एक हो जाएगा. इससे इस इलाके के लिये विकास के रास्ते की शुरूआत होगी. यहां ट्रेन शुरू होने से दरभंगा और कोसी प्रमंडल के लगभग ढाई करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

आपको बता दे की लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़ -सुपौल के रास्ते 3 जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 8.5.2022 से नियमित रूप से किया जाएगा. इसके लिए समय सारणी व स्टॉपेज के नाम भी जारी कर दिये गए हैं. आप यहां देख सकते हैं कि तीनों जोड़ी ट्रेन सहरसा व लहेरिया, दोनों ही ओर से ट्रेन कब खुलेगी और किन स्टेशनों पर रुकेगी.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

तीन जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन लहेरियासराय से

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

  1. ट्रेन नंबर 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर 05.20 बजे दरंभगा, 06.02 बजे सकरी, 07.08 बजे झंझारपुर, 08.06 बजे निर्मली, 08.45 बजे सरायगढ़, 09.43 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.
  1. ट्रेन नंबर 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर 12.25 बजे दरंभगा, 13.13 बजे सकरी, 13.49 बजे झंझारपुर, 14.35 बजे निर्मली, 15.05 बजे सरायगढ़, 16.03 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.
  2. ट्रेन नंबर 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर 20.23 बजे दरंभगा, 21.04 बजे सकरी, 21.43 बजे झंझारपुर, 22.29 बजे निर्मली, 23.00 बजे सरायगढ़, 23.59 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version