Site icon APANABIHAR

बिहार के राजगीर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का 16 साल में आधा काम हुआ पूरा, जाने कहा तक हुआ काम

apanabihar.com 13

बिहार के लोग क्रिकेट मैच देखने के लिए बिहार से वाहर जाते है. वैसे टीम इंडिया में भी बहुत सारे क्रिकेटर है जो बिहार से आते है लेकिन यह सब होने के बाबजूद भी बिहार में एक भी क्रिकेट स्टेडियम नही है. लेकिन अब जल्द ही बिहार के राजगीर में शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है | जिसका निर्माण का काम लगभग आधा-आधी हो चूका है | और आधा बाकी है |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

कहाँ तक हुआ है निर्माण : बताया जा रहा है की बिहार के राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है | जिसकी घोषणा बहुत पहले ही कर दी गई थी | इसके निर्माण के लिए घोषणा साल 2007 में ही किया गया था | लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि 12 साल हो गया है घोषणा किये हुए लेकिन अभी तक इसका निर्माण पूरी तरह से नहीं हो पाई है |

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

जानकारों की माने तो इस स्टेडियम का का उद्धघाटन इसी साल बिहार दिवस पर किया जाना था, लेकिन ग्राउंड पर हालात कुछ और दीखता है। वही अगर खबरों की माने की बताया जा रहा है की इस स्टेडियम को पूरा होने में करीब करीब एक साल और लग सकते है |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
Exit mobile version