Site icon APANABIHAR

पटना को बहुत जल्द मिलेगा एक और बस स्टैंड का सौगात, सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, जाने डिटेल्स

apanabihar.com 5

बिहार में सबसे अधिक राजधानी पटना भीड़ वाला इलाका हो गया. ऐसे में आम लोगों को परेसानी न हो ऐसे में लोगों को बस ऑटो उपलब्ध मात्रा में चाहिए इसके लिए सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ती है | खास बात यह है की सरकार ने प्रदुषण की समस्या को देखते हुए एक अप्रैल से बिहार के राजधानी पटना में डीजल से चलने वाले बस और ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिए है | आईये जानते है पटना के किस जगह पर होना है नए बा स्टैंड का निर्माण |

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

आपको बता दे की पिछले वर्ष बिहार का मुख्य बस स्टैंड बैरिया में शुरू किया गया तो वही राजधानी में एक बार बस स्टैंड फुलवारी शरीफ में तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है । साथ-ही साथ सोमवार को बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने टेस्टिंग ट्रैक, चार्जिंग स्टेशन व इलेक्ट्रिक बस के चार्जिंग स्टेशन का भी जायजा लिया |

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

बताते चले की पथ निर्माण विभाग ने इस इस मुद्दे पर बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय के साथ ही निगम का क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय कर्मशाला, केंद्रीय भंडार, प्रतिष्ठान कर्मशाला, बस टर्मिनल व बस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसी में पटना के डीटीओ के कार्यालय का भी निर्माण हो रहा है। इसमें कम से कम 200 बस के लिए पड़ाव बनाने की सुविधा मिलेगी | जहाँ से बस का परिचालन कियुआ जाएगा | इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी |

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

19 एकड़ में होगा बस स्टैंड का निर्माण : मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बस स्टैंड का निर्माण पटना के फुलवाड़ी शरीफ जेल के समीप किया जाना है | बता दे कि इस बस स्टैंड का निर्माण लगभग 19 एकड़ जमीन में किया जाना है | इस बस टर्मिनल से दक्षिण- पश्चिम बिहार के कई लिए बसें खुलेंगे। लगभग 164.31 करोड़ की लागत से लगभग साढ़े आठ हेक्टेयर जमीन पर भवन बन रहा है।

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Exit mobile version