Site icon APANABIHAR

‘जब धूप रहे खूब तेज तो बाहर न जाना…, बिहार में लू-गर्मी पर बने टीचर के गाने ने लूटी महफिल, देखें VIDEO

apanabihar.com1 2

बिहार में अभी गर्मियों का सीजन चल रहा है. खास बात यह है इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल टीचर गाना गाकर अनोखे अंदाज में बच्चों को गर्मी और लू से बचने के लिए टिप्स दे रहा है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर स्थित एक सरकारी स्कूल का है.

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

जिस की आप सब इस विडियो में देख सकते है की टीचर ने बॉलीवुड फिल्म ‘कुली नंबर-1’ के गाने ‘जब दिल न लगे दिलदार…’ की तर्ज पर एक गाना तैयार किया है, जिसके बोल हैं- ‘न जाना न जाना, जब धूप रहे खूब तेज तो बाहर न जाना, खुद को रखना घर में सहेज कि बाहर मत जाना…’ टीचर के इस गाने पर क्लास के सभी छात्र ताली बजाते नजर आ रहे हैं. देखें Video:

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

आपको बता दे की बच्चों को गर्मी से बचाव की जानकारी देने का यह अनोखा प्रयोग हर किसी को खूब भा रहा है. समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय में पदस्थ टीचर वैद्यनाथ रजक ने बच्चों को लू का पाठ पढ़ाते हुए छात्रों से कहा, यह मौसम लू का है और ऐसे मौसम में मासूमों को सबसे अधिक समस्या है.

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

Exit mobile version