Site icon APANABIHAR

पुरे बिहार में भारतीय रेलवे को यह पांच स्टेशन देता है सबसे अधिक पैसा, देखें लिस्ट….

apanabihar.com1 47

हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में ट्रैवल करते हैं. रेलवे को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है की बिहार में इतना सारा रेलवे स्टेशन है और इन सभी में से रेलवे को वह कौन सा रेलवे स्टेशन है जो सबसे अधिक पैसा देता है | सलाना में आईये आज हम आपके साथ उस डाटा को शेयर करते है कि बिहार के कमाई के मामले में ऊपर से टॉप 10 रेलवे स्टेशन कौन-कौन से है |

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

आपको बता दे की भारतीय रेलवे के द्वारा दिए गए आंकड़ो के मुताबिक उन टॉप 10 स्टेशनों के बार्रे में जो सबसे अधिक रेलवे को पैसा देता है. तो चले जानते है. साथियों इस लिस्ट में दशवे नम्बर पर है आरा की रेलवे स्टेशन उसके बाद नौवां स्थान पर है | बक्सर में अवस्थित बक्सर जंक्शन एवं आठवीं स्थान पर समस्तीपुर जंक्शन का नाम आता है | तथा सातवें नंबर पर धनवाद छठे पर मिथिला नगरी दरभंगा जंक्शन पांचवा पर गया रेलवे स्टेशन का नाम आता है और चौथा पर पाध्याय रेलवे स्टेशन

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

खास बात यह है की तीसरे नंबर पर बिहार के लोकप्रिय रेलवे स्टेशन मुज्ज़फरपुर जो कि रेलवे को सालाना 1.77 अरब की कमाई करके देता है | तथा दूसरा नंबर पर है पटना स्थित दानापुर रेलवे जंक्शन जो कि 2.01 अरब की सलाना रेलवे को राजश्व बढाता है | और सबसे अधिक जो पहले नंबर पर है उसका नाम है बिहार के राजधानी पटना की पटना जंक्शन जो कि भारतीय रेलवे को सालाना 4.36 अरब की कमाई देता है | 11वें स्थान पर बरौनी, सहरसा, हाजीपुर, क्यूल जंक्शन, बापूधाम मोतिहारी जंक्शन, मधुबनी जंक्शन और सोनपुर जंक्शन शामिल है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version