Site icon APANABIHAR

बिहार के 26 जिलों में 75 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयार, 2070 तक शून्य उत्सर्जन का टारगेट

apanabihar.com2 21

बिहार के वैसे लोग जो इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग करते है. उनके लिए बहुत ही खुशी की खबर है. बता दे की सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन (इवी ) चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके हैं, लेकिन बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या कम होने से चार्जिंग स्टेशन विधिवत रूप से चालू नहीं हो पा रहे हैं. सासाराम जिले में सबसे अधिक नौ चार्जिंग स्टेशन लग चुके हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में आठ, पटना में पांच, पूर्वी चंपारण 6, सुपौल 6 और समस्तीपुर में 6 चार्जिंग स्टेशन हैं.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

प्रदेश में 150 इवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम पूरा : आपको बता दे की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और पब्लिक सेक्टर की दो दूसरी पेट्रोलियम कंपनियां (बीपीसीएल और एचपीसीएल) का सूबे में 150 इवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम पूरा हो चुका है. इनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सूबे में 75 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

खास बात यह है की इसमें पटना जिले में सुमन ऋषि फ्यूलस (जहानाबाद), अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), लगन गौरव किशन सेवा केंद्र (मसौढ़ी, धनरवा), मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी) और विनायक सर्विसेज (कनपा) में इवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुका है. इसके अलावा 26 जिलों में चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं, लेकिन व्यावसायिक रूप से काम शुरू नहीं हुआ है. बताते चले की आइओसी ने वर्ष 2022-23 में 70 और चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version