Site icon APANABIHAR

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : सहरसा से बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से

7ffc2850 b1b7 4f45 9c02 812b95025845

आज से यानी की 22 अप्रैल से सहरसा के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की समस्तीपुर मंडल के बिहारीगंज-बड़हरा कोठी नव आमान परिवर्तित रेलखंड पर आज से ट्रेन नंबर 05230 सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार किया गया है। इसको लेकर इसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया की ट्रेन का विस्तार बिहारीगंज तक किया जा रहा है। साथ ही बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05237 डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से खुलेगी।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

आपको बता दे की उन्होंने इसको लेकर बताया कि 22 अप्रैल से ट्रेन नंबर 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल सुबह 4 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी और वहां से 4.02 बजे खुलकर 04.09-04.10 बजे रघुवंशनगर, 04.16-04.17 बजे महिखंड रूकते हुए 04.30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी। इसके बाद 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से 05.15 बजे खुलकर 05.23-05.24 बजे महिखंड, 05.30-05.31 बजे रघुवंशनगर रूकते हुए 05.13 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी तथा यहां से यह डेमू पैसेंजर स्पेशल 05.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

खास बात यह है की गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और सहरसा के बीच तथा गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगी।

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

Exit mobile version