apanabihar.com 57

बिहार को एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार ने एक बहुत ही बड़ा उपहार दिया है. बता दे की बौद्ध आध्यात्मिक केंद्र और भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन (CM Nitish Kumar inaugurated International Mahabodhi Cultural Center) किया. विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र (Mahabodhi Cultural Center in Bodh Gaya) के निर्माण पर करीब 153.40 करोड़ रुपए की लागत आई है. सेंटर की बनावट और भव्यता सहज ही आगत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद: मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने बौद्ध परंपरा के अनुसार सूतपाठ किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हवाई मार्ग से गया पहुंचे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक राम, सांसद विजय कुमार, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त है केंद्र: आपको बता दे की महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. संस्कृति केंद्र की डिजाइन योजना 52610 वर्ग मीटर भूमि में फैली हुई है. इसमें निर्मित क्षेत्र 21830 वर्ग मीटर है. भवन का डिजाइन बौद्ध विचार तथा जीवन शैली से प्रेरित है. संस्कृति केंद्र के बीच में एक बड़ा सभागार है. साथ ही 2000 और 500 क्षमता के 2 सभागार विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हैं.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.