Site icon APANABIHAR

राजधानी पटना के गंगा घाट पर नौकरी की पढाई कर रहे स्टूडेंट की तस्वीरें हो रही वायरल….

apanabihar.com 46

बिहार के छात्र अपनी जीवटता और मेहनत के लिए जाने जाते हैं. खास बात यह है की देश के साथ विदेशों में भी बिहार के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है. बिहार की रजधानी पटना छात्रों का गढ़ है. बता दे कि इसी बीच कुछ दिनों से नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चे का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जिसमे बच्चे सब राजधानी पटना घाट के किनारों पर कॉपी किताब लेके पढ़ते हुए नज़र आ रहे है | बताया जा रहा है कि वह सभी छात्र कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है |

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

आपको बता दे की ये तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर चारो तरफ फैला हुआ है | इस फोटो को एक बड़े उद्योगपति हर्ष गोयनका नाम के शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर करते हुए तारीफ़ की उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि यह हमारे प्रदेश बिहार के बच्चे बहुत यशश्वी होते है बहुत मेहनत और लगन से कोई भी काम करते है | गंगा के पावन घाट पर ये लोग अपने सपने को साकार करने की संकल्प ले रहे है ये तस्वीर नहीं है सिर्फ बल्कि आशा की, उम्मीद की सपनो की तस्वीर है |

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

खास बात यह है की इन तस्वीरों को कार्ति पी चिदंबरम ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रि-ट्वीट किया है। तस्वीरो को रि-ट्वीट करते हुए कार्ति पी चिदंबरम ने लिखा, ”जहां यह युवा भारत के अभियान और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, वहीं यह बिहार की विफलता को भी उजागर करता है। और गरीबी की इस दशा को अधिक रोमांटिक मत करो। गरीबी के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है। यह क्रूर है।”

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version