Site icon APANABIHAR

40 परीक्षाओं में फेल हुए, अपनी असफलता से सीख लिए और निरन्तर प्रयास से UPSC निकाल IRS अफसर बने

blank 24 17

आज बात एक ऐसे शख्स की जिन्होंने अपनी परीक्षा में 40 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और निरन्तर मेहनत करते हुए सफलता हासिल किया।

आईए जानते हैं उस युवा के बारे में…

अवध किशोर पवार का एक हीं सपना था IAS बनना

मुंबई (Mumbai) को “सपनों की नगरी” कहा जाता है।

बहुत से युवा अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई जाते हैं।

कुछ अपनी लगन और परिश्रम से अपने सपने को पूरा करते हैं और कुछ हताश होकर लौट आते हैं।

अवध किशोर पवार (Avadh kishor Pawar) की कहानी थोड़ी अलग है।

वह मुंबई में नौकरी कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे।

इन सब कामों के बीच उनका एक ही सपना था UPSC परीक्षा पास करना।

बार-बार की विफलता भी नहीं तोड़ पाई इनके संकल्प को

इस सपने के बारे में काफी सोच विचार करने के बाद वह दिल्ली लौट आए और UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

इन्होंने कोशिश तो बहुत की लेकिन बार-बार असफलता हाथ लगी।

इन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और लगातार अपने परिश्रम के बल पर प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाया। इन्होंने UPSC परीक्षा के साथ बैंकिंग ( Banking) और राज्य प्रशासन सेवाओं (State administration services) के परीक्षा भी दिए, लेकिन यह इन सब भी असफल रहें। Avadh kishor Pawar ने लगभग 40 परीक्षाओं में असफलता प्राप्त की। यूपीएससी परीक्षा में 4 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और 5 वीं बार में UPSC परीक्षा पास कर अपने जज्बे को सबके सामने लाकर खड़ा कर दिये और यह साबित कर दिया कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती।

Exit mobile version