Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : पटना, गया समेत बिहार के इन शहरों में बनेंगे 12 नयी सड़कें व बायपास, केंद्र सरकार से राशि मंजूर

apanabihar.com 25

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में सीआरएफ योजना के तहत लगभग 120.79 किमी लंबाई में 12 सड़कों के निर्माण के लिए 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. खास बात यह है की इस योजना में मुख्य जिला सड़कों का करीब 82.69 किमी लंबाई में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया जायेगा. इसके साथ ही करीब 38.1 किमी लंबाई में नये बाइपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

पथ निर्माण मंत्री ने पीएम को दिया धन्यवाद: आपको बता दे की पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सड़क योजनाओं की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है. खास बात यह है की उन्होंने कहा कि समय-समय पर सड़क निर्माण की समीक्षा लगातार की जा रही है और आवागमन में गुणात्‍मक सुधार के लिए उनका विभाग प्रयत्‍नशील है.

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम
Exit mobile version