Site icon APANABIHAR

अगर माता-पिता का अनादर किये तो कटेगा 30% वेतन, इस राज्य में आया यह कानून

blank 24 1 1

वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार या उनका अपमान करने से पहले क्या कभी औलाद के दिमाग में यह ख़्याल आता है कि ये बुज़र्ग उनके लिए बतौर अनुभवों के खज़ाने के रुप में लाभदायक साबित हो सकते हैं और आपकी पिछली पीढ़ी ही आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्ग-दर्शक के रुप में काम कर सकती है।

इन सभी बातों के चलते महाराष्ट्र की लातूर जिला परिषद (District Council of Maharashtra) ने ऐसे कर्मचारियों (employees) जो अपने वृद्ध माता-पिता की अवहेलना कर उनकी देखभाल नही करते, उनके खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए सख्त कदम उठाया है।

दरअसल, परिषद ने ऐसे कर्मचारियों के वेतन में से हर माह 30 फीसदी की कटौती करते हुए उस पैसे को उनके माता-पिता के अकाउंट में जमा करने का सकारात्मक व प्रशंसनीय कदम उठाया है साथ ही ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है।

7 कर्मियों पर शुरु हो चुकी है कार्रवाई

लातूर जिला परिषद ने अपने बूढ़े मां-बाप की अवहेलना और उनकी देखभाल न करने के चलते 7 कर्मचारियों के मासिक वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती करना शुरु कर दिया है।

बता दें कि इन सभी कर्मियों के साथ ऐसा सख्त कदम हर महीने लिया जाएगा।

Exit mobile version