Site icon APANABIHAR

5 रुपयों और एक कमरे से जपना ने शुरू किया बिजनेस, अब टर्नओवर करोड़ों का

blank 24 1

अगर आप कोई बड़ा व्यापार शुरू करेंगे, तो उसके लिए मोटी रकम की जरूरत होती है, लेकिन आज का लेख इस कथन के बिल्कुल विपरीत है, क्योंकि हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मात्र 5 रुपये से अपना व्यवसाय शुरू किया और आज उनका व्यवसाय करोड़ों का टर्नओवर कमा रहा है।

कौन है जपना ऋषि कौशिश?

जपना ऋषि कौशिक (Jpana Rishi kaushik) हरियाणा (Hariyana) से सम्बंध रखतीं हैं।

उन्होंने मास्टर की डिग्री फुट टेक्नोलॉजी से प्राप्त किया है।

आगे उन्होंने जॉब भी किया, लेकिन उन्होंने व्यवसाय का मन बनाया।

उन्होंने मात्र 6*4 के छोटे से रूम में मात्र 5 रुपये से अपना कारोबार स्थापित किया, लेकिन अब उनका करोड़ो का साम्राज्य है।

आखिर व्यवसाय किस चीज़ का है?

वर्ष 2016 में जपना ने अपने पति के सहयोग से “हंग्री फॉएल” नामक कम्पनी का शुभारंभ किया। उनके पति का नाम विवेक कौशिक है।

इस व्यवसाय में उन्होंने 5 रुपये से 10 रुपये के चीज़ों में एनर्जी बाइट्स, मफिन आदि बेचा।

उन्होंने कुपोषण के बारे में पढ़ा था, जिस कारण उन्होंने ऐसा निर्णय लिया कि वह लोगों की मदद करेंगी।

3 करोड़ का टर्नओवर

जपना के प्रोडक्ट्स दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर हरियाणा और यूपी जैसे शहरों में बिक रहा है।

यह बहुत ही किफायती मूल्य पर हेल्दी स्नेक्स देते हैं, जो लोगों को बहुत पसंद हैं।

Exit mobile version