Site icon APANABIHAR

ऐरोपोनिक तकनीक से कर सकते है हवा में आलू की खेती, 10 गुना अधिक लाभ- जाने तरीका

blank 23
Aeroponic potato farming तकनीक-

ऐरोपोनिक पोटैटो फार्मिंग ऐसी अनोखी तकनीक है जिससे आप आलू की खेती बिना मिट्टी के जमीन से ऊपर हवा में कर सकते है।

ऐरोपोनिक तकनीक की खोज हरियाणा के करनाल स्थित आलू प्रोधौगिकी केंद्र (potato technology centre ) पर हुई है।

इस तकनीक से आप जमीन और मिट्टी दोनो की कमी पूरी कर सकते है, क्योंकि इस तकनीक से अगर आप खेती करते है तो आलू की उपज पहले की तुलना में 10 गुना बढ़ जाएगी।

सरकार ने भी इस तकनीक की सहायता से आलू की खेती करने की मंजूरी दे दी है।


किसानों को जागरूक करने की जिमेदारी-

करनाल का आलू प्रोधौगिकी केंद्र का इंटरनेशनल पोटैटो के साथ एमओयू हुआ है, एमओयू होने के बाद भारत सरकार ने ऐरोपोनिक तकनीक से आलू उगाने की अनुमति दे दी है, इसके साथ ही बागवानी विभाग को इस तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी देने और प्रोत्साहित करने की जिमेदारी दी गयी है।

लटकती हुई जड़ो से मिलती है पोषण-

इस तकनीक से किसानों को बहुत लाभ होगा क्योंकि इस तकनीक से किसान भाई कम लागत के आलू को भारी मात्रा में उगा सकते है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी किसान भाई मजबूत होंगे।

इस तकनीक के विशेषग्यों का कहना है की इस तकनीक से आलू को पोषण उसके

Exit mobile version