Site icon APANABIHAR

3 दिनों से घर मे भूखी-बीमार पड़ी थी महिला बुजुर्ग, पुलिस ने घर जाकर मदद किया

blank 20

पुलिस जनता का कार्य भी सही समय से और शीघ्र नहीं करता है जिसकी वजह से लोगों के मन में पुलिस के लिए खराब छवि बनी हुई है परंतु यह कतई जरुरी नहीं है कि सभी पुलिस एक जैसे हों या उनका व्यव्हार एक जैसा हो।

आज इस कहानी के माध्यम से हम पुलिस का एक ऐसा चेहरा आपके सामने लेकर आए हैं जिसके बारे में जानकर आप भी कह उठेंगे कि पुलिस हो तो ऐसी ! तो आईए जानते हैं पूरी कहानी…

एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 70 वर्ष है, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। उस बुजुर्ग महिला का एक पोता है जो कुछ दिन से बाल सुधारगृह में है।

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला काफी बिमार थीं जिसकी वजह से वह खाना नहीं बना पा रही थी।

खाना नहीं खाने की वजह से वह और अधिक कमजोर हो गई थी। उनके घर उनकी देखरेख करनेवाला कोई नहीं था।

ऐसे में पुलिस को जैसे हीं जानकारी मिली कि एक 70 वर्षीय बूढ़ी महिला घर में अकेली रहती है और वह बहुत बीमार है और उसने 3 दिन से भोजन ग्रहण नहीं किया है तो पुलिस फौरन ही हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर उस महिला की सहयता की।

पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, उनका इलाज करवाया और भोजन भी खिलाया। उसके बाद उस बुजुर्ग महिला को वृद्धाआश्रम में भेज दिया।

Exit mobile version