Site icon APANABIHAR

UP- Bihar की ट्रेनों में सफर होगा आसान, पैसेंजर्स को मिलेगी ज्‍यादा बर्थ, जानें पूरा मामला

apanabihar.com2 18

up बिहार के रेल यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दे की भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेनों में यात्र‍ियों की अति‍र‍िक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए होली स्‍पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन क‍िया जा रहा है. नयी होली स्‍पेशल ट्रेनों के ऐलान के साथ-साथ मौजूदा ट्रेनों के कोचों में बर्थ की उपलब्‍धता को बढ़ाने के ल‍िए अस्‍थाई और स्‍थाई कोच भी जोड़े जा रहे हैं.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस दिशा में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से राजस्‍थान से ब‍िहार (Bihar) और छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्‍य के ल‍िए चल रही दो जोड़ी ट्रेनों (Trains) में एक-एक द्व‍ितीय शयनयान श्रेणी के अस्‍थाई और स्‍थाई कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आपको बता दे की उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक यात्रियों की सुविधा के ल‍िए अजमेर-किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स. रेल सेवा में 01 द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. ट्रेन संख्या 15715/15716, अजमेर- किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स. खास बात यह है की रेल सेवा में किशनगंज से दिनांक 20.03.22 से तथा अजमेर से दिनांक 22.03.22 से 01 द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. इस बढ़ोत्‍तरी के बाद इस रेल सेवा में 01 सेकंड मय थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

अजमेर-दुर्ग ट्रेन में बढ़ाया जाएगा सेकंड क्‍लास एसी कोच : बताया जा रहा है की इसके अलावा रेलवे यात्रियों की सुविधा के ल‍िए अजमेर-दुर्ग-अजमेर रेलसेवा में भी 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. ट्रेन संख्या 18213/18214, अजमेर-दुर्ग-अजमेर रेलसेवा में छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग से दिनांक 20.03.22, 27.03.22 एवं 03.04.22 को तथा अजमेर से दिनांक 21.03.22, 28.03.22 एवं 04.04.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Exit mobile version