Site icon APANABIHAR

एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर किया अपने दिवंगत पिता का सपना

AddText 02 14 06.11.40

प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मनुष्य का जीवन चक्र दो चीज़ों पर ही टिका होता है, वह है दुःख और सुख।

जो व्यक्ति अपने दुख के समय में भी खुद को संभाले रखता है, वहीं अपने जीवन में अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब होता है।

आज हम आपको एक ऐसी ही एक लड़की की कहानी बता रहे है, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत से कठिन संघर्षों के बाद सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।

जी हां, उस लड़की का नाम है ऐश्वर्या शर्मा, जिनका चयन भारतीय वायु सेना में हुआ है और दो साल की ट्रेनिंग के बाद वह वायु सेना की तकनीकी शाखा में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर शामिल होंगी।

ऐश्वर्या शर्मा इंदौर के महू इलाके की रहने वाली हैं। उन्होंने एसजीएसआईटीएस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।

इनके पिता का नाम वीरेंद्र कुमार शर्मा है, जो नेवी में पेटी ऑफिसर थे। ऐश्वर्या ने बताया कि उनके पिता का भी यही सपना था कि मैं सेना में ही अधिकारी बनूं।

ऐश्वर्या को अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

Exit mobile version