Site icon APANABIHAR

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! राजधानी पटना में बनेगा इनडोर स्टडियम और स्वीमिंग पूल, पढ़े पूरी खबर

apanabihar.com2 14

बिहार की राजधानी पटना में रह रहे लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर (साउथ कैपस) मे खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया के तहत एक राष्ट्रीय स्तर का मल्टी परपस हॉल (इंडोर स्टेडियम) और स्वीमिंग पूल बनाया जायेगा. खास बात यह है की उक्त भवनों के निर्माण के लिए फंड मंत्रालय ही देगा. जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा. मोइनुल हक स्टेडियम से ठीक सटे यह निर्माण होगा, जिसके लिए पहले फेज मे पांच-पांच करोड़ रुपये की राशि सैक्शन हुई है. यह एक तरह से स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स की तरह होगा, जिसमे आम छात्र-छात्राएं भी इसका लाभ ले सकेंगे.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

हॉस्टल नबंर आठ और नौ और पुराने पस भवन टूटेंगे : आपको बता दे की इनके निर्माण के पहले विश्वविद्यालय के हॉस्टल नंबर आठ और नौ को तोड़ा जायेगा. दोनों हॉस्टलों के अलावा पुराने प्रेस भवन को भी तोड़ा जायेगा. प्रेस भवन की कुछ जमीन वाणिज्य कॉलेज की है. खबरों की माने तो आठ और नौ नंबर हॉस्टल को तोड़कर एक नये पीजी हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. इनडोर स्टेडियम व स्वीमिंग पुल के लिए अलग जमीन है. इन योजनाओं के लिए राशि सैक्शन हो चुकी है. फर्स्ट फेज की राशि भी मिल चुकी है. जल्द निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. खास बात यह है की बिहार स्टेट एजुकेशनल इन्फरासट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन उक्त कार्य को करेगा.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

जल्द शुरू होगा निर्माण : बताया जा रहा है की पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर कैपस को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जायेगा. बता दे की जल्द ही इनडोर स्टेडियम व स्वीमिंग पुल का निर्माण शुरू होने वाला है. इसका टेंडर भी हो चुका है. साउथ कैपस को एकेडमिक, आवासीय व अन्य एक्टिविटी सेटर के रूप मे पयोग मे लाने की योजना तैयार है. उस पर तेजी से काम चल रहा है. प्रयास हो रहा है कि तमाम सुविधाएं जो छात्र जीवन में मिलनी चाहिए, वे सब कैपस में उपलब्ध हो. -प्रो. गिरीश कुमार चौधरी, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

Exit mobile version