Site icon APANABIHAR

IIT से पढाई करने के बाद बिहार की पूजा ऑर्गेनिक खेती से जुड़ गई, हज़ारों किसानों को मिल रहे हैं फायदे

blank 4 1

हमारा अभी का जो जेनरेशन है उसकी चाहत अपने अनुसार कार्य करने की है ताकि वह अन्य युवाओं के लिए मिसाल बन सकें।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

आज की यह कहानी एक ऐसी बिहारी लड़की की है जिसने सरकारी जॉब को छोड़ कर खेती को चुना और आज वह अधिक लाभ कमा रही हैं साथ हीं अन्य युवाओं के लिए उदाहरण भी पेश कर रही हैं।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

पूजा भारती (Pooja Bharti) बिहार (Bihar) के नालन्दा (Nalanda) से ताल्लुक रखती हैं।

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

वह अपनी पढ़ाई संपन्न कर अच्छी नौकरी कर रही थी। उन्होंने यह निश्चय किया कि सभी व्यक्ति तो करोड़ों पैकेज वाली जॉब करतें हीं हैं लेकिन मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे हम सबके बीच एक अलग उदाहरण पेश कर सकें।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

तब उन्होंने खेती करने का फैसला लिया और अपनी सरकारी जॉब को छोड़कर वह खेती में लग गईं। ताकि अपने साथ-साथ अन्य किसानों का मनोबल बढ़ा कर जिंदगी बदल सकें।

शुरू की जैविक खेती

उन्होंने एक प्रोजेक्ट बनाया जिसका नाम “बैक टु विलेज” रखा। आगे उन्होंने यहां की भाषा उङिया सीखी ताकि वह वहां अच्छे से लोगों के साथ पेश आ सके और बहुत कुछ सीख सके।

उन्होंने जैविक खेती अपनाई और किसानों को उसे अपनाने के लिए जागरूक करने लगीं। किसान भी उनसे प्रेरित हुए और जैविक खेती के प्रति प्रेरित हुए और जैविक खेती अपनाया भी जिस कारण उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हुआ।

Exit mobile version