Site icon APANABIHAR

ये है बिहार के ‘स्पाइडर गर्ल्स’ : जाने इन सुपर गर्ल्स की कारनामे

apanabihar.com 40

दोस्तों आम जिन्दगी से दूर हर किसी का सपना होता है की कोई अनोखा आदमी बने दोस्तों सुपर हीरो स्पाइडर मैन (Spider man) को तो आप लोग बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे खास कर उनके जाल फेक कर दीवार पे चढ़ जाना का स्टाइल लेकिन आज हम आपको बिहार की ‘स्पाइडर गर्ल्स’ के बारे में बताने जा रहे है. खास बात यह है की जो बिना किसी बाहरी सहारे के 12 फीट की दीवारों पर चढ़ जाती है. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली 11 साल की अक्षिता गुप्ता की चर्चा हर तरफ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्षिता की वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो बिना किसी सहारे के ही दीवारों पर चढ़ने में देर नहीं करती. उनकी 9 साल की बहन कृपिता भी इस कारनामे को बखूबी अंजाम देती है. दोनों अपने इस कारनामें से सुर्खियां बटोर रही हैं.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

चिकनी ग्रेनाइट की दीवार पर बिना किसी सहारे के चढ़ने का हुनर : आपको बता दे की राजधानी पटना की दो बहनें अक्षिता और कृपिता को लोग ‘स्पाइडर गर्ल्स’ कहकर बुलाने लगे हैं. बता दे की दानापुर के बीबीगंज के रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता की दोनों बेटियां पलक झपकते ही बेहद चिकनी और सपाट दीवारों पर भी बिना किसी सहारे के ही चढ़ जाती हैं. जैसा हम सब जानते है की यह आम इंसान के करना बहुत मुस्किल है. वही इसे टैलेंट कहें या फिर प्रैक्टिस का करिश्मा लेकिन ये कारनामा अपने आप में बेहद खास है. ANI के अनुसार, 11 साल की अक्षिता गुप्ता और उनकी 9 साल की बहन कृपिता का दावा है कि वे चिकनी ग्रेनाइट की दीवार पर बिना किसी सहारे के आसानी से अपने पैरों पर चढ़ सकती हैं. बता दें कि इस कारनामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

अभ्यास ने बना दिया आसान : जानकारी के लिए बता दे की बिहार की अक्षिता ने कहा कि जब उनकी मां और पिता दोनों कहीं बाहर जाते तो उसे दीवारों पर चढ़ने की इच्छा होती थी. वो इसका अभ्यास करने लगी और धीरे-धीरे इसमें सफल होने लगी. देखते ही देखते निरंतर अभ्यास के कारण वो आसानी से 12 फीट की दीवारों पर चढ़ने लगी. बता दे की इसकी जानकारी जब माता-पिता को हुई तो वो दंग रह गये और चोटिल होने की बात कहकर ऐसा करने से मना किया. लेकिन अक्षिता नहीं मानी.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी
Exit mobile version