Site icon APANABIHAR

अब उत्‍तर बिहार का सफर होगा सुहाना, इसी साल पूरी होगी महात्‍मा गांधी सेतु की मरम्‍मत

gandhi setu new 1

पटना से हाजीपुर के बीच का सफर इसी साल सुहाना हो जाएगा। गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन की मरम्‍मत का काम निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिये जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

यूं तो एजेंसी के पास इस काम को पूरा करने के लिए फरवरी 2022 तक का वक्‍त है, लेकिन काम की रफ्तार को देखते हुए इसे इसी साल पूरा कर लिये जाने की उम्‍मीद है।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मरम्‍मत कार्य में लगी है 1400 लोगों की टीम

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 से जुड़े से सेतु के निर्माण कार्य में 14 सौ इंजीनियर-कर्मियों की टीम दिन-रात लगी है। तय समय सीमा 15 महीने से पहले ही इस लेन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जनवरी 2022 से पहले यानी इसी वर्ष इस लेन का सुपर स्ट्रक्चर जंगरोधी स्टील से तैयार हो जाएगा।

तीन महीने से कम वक्‍त में काफी काम हो चुका है पूरा

गांधी सेतु के पूर्वी लेन के 46 स्पैन में से 14 के सुपर स्ट्रक्चर को काटा जा चुका है। 18 स्पैन का फुटपाथ कट चुका है। इस पिलर पर सेतु टिका है उनमें से छह पिलर का हेड कट चुका है।

इसी पर सुपर स्ट्रक्चर का आधार रखा जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि आधुनिक तकनीक की मदद से तेजी से काम जारी है। 15 नवंबर से काम शुरू हुआ।

पंद्रह महीनों में पूरा किया जाना है। काम की रफ्तार को देखते हुए लगता है कि सेतु का यह पूर्वी लेन इसी वर्ष तैयार हो जाएगा।

Exit mobile version