Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : पटना से पुणे, रांची और चंडीगढ़ के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट

apanabihar.com2 1

बिहार समेत देशभर में महामारी के कम होने के बाद विमान यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट ने विमानों का समर शिड्यूल जारी की है। नया विमान शिड्यूल एक मार्च से 26 मार्च तक के लिए जारी किया गया है।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आपको बता दे की महामारी के घटते प्रभाव व आवाजाही बढ़ने से विमानों की बुकिंग फुल होने लगी है। उधर, अब होली में घर आने वालों की भीड़ को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने भी पटना के लिए पहले से अधिक उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। बता दे की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से नई समर सिड्यूल जारी कर दी गई है। नए शिड्यूल में पटना एयरपोर्ट से 100 विमानों के उड़ान भरने की घोषणा की गई है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बताया जा रहा है की होली में देश के हर कोने से आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने पटना से पुणे, पटना से चंडीगढ़, पटना से रांची, पटना से अहमदाबाद की उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इन विमानों के शुरू होने से लोगों का सफर पहले से अधिक आसान हो जाएगा। साथ ही इन शहरों में पहुंचने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की भी जरूरत नहीं होगी।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना
Exit mobile version