Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : बिहार में अब चलेगी मिनी बुलेट ट्रेन चाँद घंटो में पहुचेंगे पटना, मुंबई, दिल्ली

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2 3

बिहार के लोगो के वर्षो का सपना साकार होने वाला है | बिहार में बुलेट ट्रेन के बाद मिनी बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन चलाने की भी तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके लिए नीतीश सरकार और जापान सरकार के बीच बात चल रही है. यह ट्रेन पटना से बोधगया के बीच लगभग 100 किलोमीटर के बीच चलेगी. बता दें कि विश्व के बौद्ध लोगों के लिए बोधगया सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. वहीं, गया हिंदुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है. जाहिर है यह पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है |

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

आपको बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास बहुआयामी है | राजधानी पटना और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गया जिले के बीच मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना मिनी बुलेट ट्रेन के लिए कार्य को तेज़ करने का निर्देश दे दिया है | इसके लिए मुख्यमंत्री जापानी विशेषज्ञों के लगातार संपर्क में हैं | 100 कि.मी लंबी यह परियोजना पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी तथा पटना और गया को राजगीर एवं नालंदा होते हुए जोड़ेगी |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

बिहार में ये रूटों पर चलेगी मिनी बुलेट ट्रेन :

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

पर्यटन एवं व्यवसाय के लिए वरदान साबित होगा यह फैसला

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

:- आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ,बिहार सरकार

Exit mobile version