apanabihar.com 53

बिहारवासी के लिए अच्छी खबर है. बता दे की उद्घाटन समारोह से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार की सड़कें अगले पांच वर्षों में अमेरिका की तरह होंगी. वहीँ उन्होंने दुसरे राज्य के लिए बताया कि बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है |

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

बताया जा रहा है की रामजानकी मार्ग अयोध्या से सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ होते हुए नेपाल सीमा तक बनेगा. इन परियोजनाओं सहित राज्य में सड़कों को बेहतर बनाने पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नये फोरलेन पुल के बारे में कहा कि इसका निर्माण दिसंबर, 2022 तक शुरू हो जायेगा |

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

कृषि एवं उद्योग में होगा इजाफा : आपको बता दे की आखिरी में उन्होंने मुंगेर पुल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. उसी पुल का अब शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. यह बिहार का तीसरा रेल सह सड़क पुल है. इससे पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफा होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस परियोजना से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आयेगी, जो बिहार और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा |

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

एक नज़र में

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

  • कटिहार व रिवीलगंज बाइपास में जमीन अधिग्रहण की समस्या हल करे
  • एनएच-80 के विक्रमगंज-डूमरा खंड में फॉरेस्ट क्लीयरेंस में तेजी लाये
  • रामजानकी मार्ग की डीपीआर जून, 2022 तक बन जायेगी. निर्माण नवंबर 2022 से शुरू होगा.
  • बिहार में सड़क निर्माण पर 1.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. 25 हजार करोड़ 2022-23 तक खर्च हो जायेंगे.
  • राज्य में 27 हजार करोड़ रुपये से बन रहे हैं पुल
  • राज्य में चार एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बन रही है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.