Site icon APANABIHAR

बिहारी मिस्त्री ने किया कमाल कमा रहा नाम मात्र एक धुर में बना दिया पांचतल्ला मकान

apanabihar.com1 13

कुछ दिन पहले पुरे न्यूज़ में एक ही चर्चा होती रहती थी की दिल्ली में एक बिहारी मिस्त्री ने मात्र 6 गज में बना दिया शानदार ऊँचा मकान अब बिहार में ही जुछ ऐसे ही मामला निकलकर सामने आया है | मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही एक नायाब और अजूबा घर है |

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

खास बात यह है की सिविल इंजीनियरिंग का कमाल कहें या क्रिएटिविटी, मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में सड़क किनारे बना पांच मंजिला मकान लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है. सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर महज 6 फुट जमीन में बने इस अजूबे मकान को देखे बिना नहीं बढ़ता. दरअसल मकान की बनावट सभी को एक नजर देखने के लिए मजबूर करती है. खास बात यह है कि 5 मंजिल का यह मकान महज 5 फीट चौड़ी जगह में खड़ा कर दिया गया है |

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

किचन शौचालय सब है : आपको बता दे की पांच मंजिल की इस इमारत के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियों बनी हैं, जबकि दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है. मकान का आधा हिस्सा जो करीब 20 फीट लंबाई और 5 फीट चौड़ाई वाला है, उसमें एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है जिसमें शौचालय से लेकर किचन तक मौजूद है. संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था. लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट रहने के कारण कई वर्षों तक उन्होंने इसपर कोई निर्माण नहीं करवाया. लोगों ने उन्हें जमीन बेचने की भी सलाह दी, लेकिन शादी की यादगार वाली इस भूखंड पर दोनों ने मकान बनाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version