Site icon APANABIHAR

पटना सहित बिहार के 26 जिलों में हो रही बारिश: मौसम विभाग ने पहले किया था अलर्ट

apanabihar.com 15

पटना सहित बिहार के 26 जिलों में आकाशीय बिजली कड़क रही है। आकाशीय बिजली और बादलों के गरज से रात का सन्नाटा टूट रहा है। बता दे की पटना में रात लगभग साढ़े 9 बजे से आकाशीय बिजली का कड़कना शुरु हुआ जो 10 बजे तक काफी तेज हो गया। पटना सहित बिहार के अन्य 26 जिलों में भी यही हाल रहा है, हालांकि बारिश रात 10 बजे के बाद से शुरु हुई है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

तेज हवा के साथ बारिश : आपको बता दे की सारण, भोजपुर, बक्सर, सीवान, वैशाली, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 26 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है। इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ गरज भी काफी तेज है। बिहार के लगभग 26 जिलों में हवा की रफ्तार 15 से लेकर 40 किलो मीटर प्रति घंटे की है।

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट : जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के 26 जिलों में 3 फरवरी को गरज के साथ बारिश का अलर्ट किया था। मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 फरवरी को बारिश का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। ऐसा देश में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार और पड़ोसी राज्यों हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक हो रहा है। देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरु हो गया है। इस कारण से बारिश हो रही है।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

बताया जा रहा है की इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है। इसी तरह 4 फरवरी को दक्षिण पूर्व के जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार तथा बांका जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ओला पड़ने की संभावना है।

Exit mobile version