Site icon APANABIHAR

बिहार में 179.86 करोड़ की लागत से जाम की समस्या होगी दूर भभुआ और चांद बाईपास के लिए केंद्र ने स्वीकृति

apanabihar.com6 1

अभी जाम की समस्या बिहार के लोगों के लिए साधारण सी बात है | अक्सर देखने को मिल जाता है | इसको ठीक करने के लिए सरकार अपने स्तर से काम कर रही है | बता दे की बिहार के कैमूर के भभुआ व चांद में दो बाइपास सड़कों का निर्माण होगा. केंद्र सरकार से इन सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद अब इसकी राशि भी स्वीकृत कर दिया है. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी | बता दे की इसमें कुल खर्च की लागत 179.86 का लागत है |

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

खास बात यह है की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है कि बिहार के कैमूर जिला में NH-219 के भभुआ और चांद बाईपास के निर्माण और मौजूदा सड़क को टू-लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) करने के लिए 179.86 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गयी है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये 16 किमी लंबी होगी सड़क होगी. कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ, चैनपुर और चांद प्रखंड को जोड़ने वाली ये बाईपास सड़क उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में जाकर मिलेगी. यहां NH2 में जाकर ये सड़क मिल जाएगी |

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस परियोजना से चांद व भभुआ में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. मोहनिया स्थित एनएच-2 से भभुआ आने वाली एनएच 219 सड़क भभुआ- चैनपुर- चांद होते हुए यूपी के चंदौली में एनएच-2 में जाकर मिलती है | भभुआ व चांद में बाइपास सड़क के निर्माण से एक तरफ जहां लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी तरफ कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. भभुआ शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है |

आपको बता दे की चांद-चौनपुर सड़क यूपी को जोड़ती है और बिहार की बड़ी आबादी इस सड़क से सफर करती है. चांद बाजार में वाहनों के प्रवेश के कारण जाम का सामना करना पड़ जाता है. बाजार से बाहर से होकर बाइपास सड़क बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी |

Exit mobile version