Site icon APANABIHAR

बिहार को मिला 5 और सड़कों का तोहफा, 2449 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा चकाचक 4 लेन रोड

apanabihar.com2

बिहार में सड़को का जाल बिछाना सुरु हो गया है। आपको बता दे की बिहार के 5 स्टेट हाइवे जिसका बननें का रास्‍ता साफ हो गया है : एडीबी की ऋण राशि से मानसी – सिमरी बख्तियारपुर पथ (एसएच-95), कटिहार – बलरामपुर पथ (एसएच-98), वायसी – बहादुरगंज – दिग्घल बैंक पथ (एसएच-101), आबा – देव – मदनपुर पथ (एसएच-103), मंझवे – गोविंदपुर पथ (एसएच-105)।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

खबरों की माने तो इन पांच सड़कों के लिए एडीबी 329 मिलियन डालर का ऋण देगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बताया कि 22 जुलाई को डीईए की उच्‍चस्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

आपको बता दे की एसएच-95 के बन जाने से मानसी से सहरसा जाने में 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी। एसएच – 98 के बन जाने से पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल आने – जाने में सुविधा होगी। एसएच – 99 के बन जाने से किशनगंज से एनएच-30 व एनएच – 327 सहित इंडो – नेपाल बार्डर रोड जाने में सुविधा होगी।

Exit mobile version