Site icon APANABIHAR

जानिए UP का लड़का कैसे बना पटना का खान सर: NDA में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे; आज YouTube पर 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स

apanabihar.com8 1

पटना वाले खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खान सर दरअसल ऑनलाइन कोचिंग की दुनिया में बेहद चर्चित नाम है। जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर बिहार-यूपी समेत पूरे देश में मशहूर हैं। बता दे की वह अपने यूट्यूब चैनल ‘Khan GS Research Centre’ पर करेंट अफेयर्स या जीएस विषय पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का लड़का कैसे पटना वाले खान सर बन गए….

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

ठेठ बिहारी अन्साज़ में पढाना छात्र को लगता है सुन्दर : हम बात कर रहे है बिहार के राजधानी पटना वाले खान सर की जिनकी YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं। Khan GS Research Centre के नाम से उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था। आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,34,54,09,197 बार देखे जा चुके हैं। गूगल प्ले और एपल स्टोर पर उनका ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए है। Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका कोचिंग संस्थान भी है। जो पटना में चलता है वहां भी हजारो की संख्या में बच्चो पढ़ते है |

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

सेना में जाना चाहते थे खान सर : जानकारी के अनुसार आपको बता दे की खान सर का जन्म दिसंबर, 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी रहे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। बड़े भाई सेना में कमांडो बताए जाते हैं। बताया जाता है कि खान सर भी शिक्षा के क्षेत्र में आने के पहले सेना में जाना चाहते थे।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

आपको बता दे की उन्‍होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा क्लीयर भी कर लिया था, लेकिन हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका फाइनल सलेक्‍शन नहीं हो सका। इसके बाद उन्‍होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। फिर छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने में लग गए। और आज खान सर से करोड़ो बच्चे शिक्षा लेते है | यही वजह है खान सर सिर्फ बिहार पटना ही नहीं बल्कि पुरे देश सहित पूरी दुनिया में मशहूर है | इनका विडियो पूरी दुनिया में चलता है |

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Exit mobile version