Site icon APANABIHAR

कोहरे ने लगायी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट से आठ जोड़ी फ्लाइटें रद्द

apanabihar.com1 13

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. मंगलवार को पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली कई ट्रेनें कई घंटे विलंब से पहुंचीं. इनमें नयी दिल्ली से आनेवाली व नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनें काफी विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इस रूट में कुहासा का प्रभाव अधिक हो रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नयी दिल्ली से आनेवाली मगध एक्सप्रेस छह घंटा लेट से पटना जंक्शन पहुंची. मगध एक्सप्रेस का पटना जंक्शन पहुंचने का समय दोपहर पौने एक बजे है. लेट से ट्रेन के पहुंचने के कारण उक्त ट्रेन से आनेवाले को रिसीव करनेवाले परिजन परेशान रहे.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

आपको बता दे की नयी दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पौने तीन घंटा लेट से आयी. जबकि यह ट्रेन शायद ही लेट हाेती है. लेट होनेवाली ट्रेनों में नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक घंटा पांच मिनट, विक्रमशीला एक घंटा छह मिनट, श्रमजीवी दो घंटे लेट से आयी. नार्थ इस्ट सवा घंटे, डिब्रुगढ़ राजधानी डेढ़ घंटा लेट से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची. जन साधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट से दानापुर आयी. नयी दिल्ली पहुंचने में ट्रेनें विलंब हो रही है. मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचने में मगध ढाई घंटे, राजधानी साढ़े तीन घंटे, संपूर्ण क्रांति पौने चार घंटे, जन साधारण एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट आनंद विहार पहुंची.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आठ जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द : खास बात यह है की धुंध का असर पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर मंगलवार को भी दिखा. कम दृश्यता के कारण यहां निर्धारित समय से 39 मिनट देर से विमानों का परिचालन शुरू हुआ और सुबह 9:39 बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट लैंड हुई. खराब मौसम, यात्रियों की कमी और अन्य ऑपरेशनल वजहों से पटना आने जाने वाली आठ जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें पांच दिल्ली जबकि तीन बेंगलुरु आने जाने वाली थीं.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

रद्द होने वाली फ्लाइटें

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

फ्लाइट संख्या जहां से आयी

Exit mobile version