Site icon APANABIHAR

बिहार के हर जिले में जल्द खुलेगा पर्यटन केंद्र, टूरिस्टों को मिलेगी ये जरूरी सहूलियतें

apanabihar.com 2 104 20

बाहरी लोगों को बिहार (Bihar) की खूबसूरती से रूबरू कराने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) कई जरूरी कदम उठा रही है. बिहार हमेशा से ऐतिहासिक किस्सों का गढ़ रहा है. वहीं बिहार के कई हिस्से ऐसे हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. ऐसे में बिहार आने वाले पर्यटनों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए जल्द ही पर्यटन केंद (Tourist Center) खोले जाएंगे. बिहार के सभी जिलों में एक-एक पर्यटन केंद्र खोलने पर विभागीय स्तर पर सहमति हो गई है. इसकी मदद से देश – विदेश के पर्यटकों को हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगी. वहीं विभाग ने यह फैसला लिया है कि हर पर्यटन केंद्र में कम से कम दो स्टाफ होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे. पर्यटन केंद्र पूरी तरह कंप्यूटरयुक्त होगा. इन केंद्रों में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आपको बता दे की विभाग की वेबसाइट को हर दिन अपडेट किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, नालंदा, गया, वैशाली, पटना (Patna), राजगीर, सासाराम, पावापुरी, मुंगेर, वाल्मीकिनगर सहित अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किया जाएगा. खबरों की माने तो बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी इन केंद्रों के माध्यम से मिलेगी. यह पर्यटन केंद्र पहले से विभिन्न जिलों में मौजूद पर्यटन सूचना केंद्र से अलग होंगे.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

पर्यटन केंद्र के खुलने से पर्यटनों को मिलेगी ये सुविधाएं

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Exit mobile version