Site icon APANABIHAR

JIO एयरटेल को भारी नुकसान ! रिचार्ज महंगा होने की वजह से BSNL में पोर्ट करा रहे बिहार के लोग

apanabihar.com 2 10 19

जिओ और बाकि सभी कंपनियों ने अपना प्लान को पहले की अपेक्षा और बाधा दिए है | जिससे लोग अब जिओ और एयरटेल छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे है | मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं। नवंबर से अभी तक 292 लोग दूसरी कंपनी की सेवा छोड़कर बीएसएनएल में जुड़ चुके हैं। पीआरओ संजय कनोजिया ने बताया कि बीएसएनएल का प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ता है |

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

बताया जा रहा है की ऐसी स्थिति में कई लोगों को बीएसएनएल की सेवा पसंद आ रही है। नवंबर माह में 187 व दिसंबर में अभी तक 105 लोग पोर्ट करा चुके हैं। बताया गया कि एक दूसरी कंपनी का 599 का प्लान बढ़कर 719 रुपये हो गया है। इस कारण अब उन्हें 120 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ गया है। वहीँ लोगों का बताना है की अगर बीएसएनएल अपना इन्टरनेट की सुविधा ठीक कर देती है 4G लांच कर देती है तो भारत में बीएसएनएल से अच्छा कोई कम्पनी नहीं होगी |

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

आपको बता दे की देशवाशियो के लिए इस साल का आखिरी महीन दिसम्बर बहुत ही नुकसानदायक रहा है इसीलिए क्योंकि इस महीने में सभी कम्पनियों ने अपना रिचार्ज का दाम और अधिक कर दिए है. उधर गैस सिलेंडर का भी दाम कम नही रहा पेट्रोल डीजल भी महंगाई के अभिन्न अंग है | वहीं बीते 14 साल से माचिस की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था, वह भी अब महंगाई की मार से अपने आप को नहीं बचा सकी है. इसके अलावा लोगों से मोबाइल पर बात करना और डीटीएच के जरिए मनोरंजन करना भी महंगा हो गया है. दूसरी और कई सरकारी बैंकों ने ब्याज में कटौती करके कस्टमर को साल के आखिरी महीने में झटका दिया है |

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

इन प्रीपेड प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर : एयरटेल का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : आपको बता दे की इस प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान : बीएसएनएल का यह प्लान हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है। कंपनी इस प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में फ्री PRBT भी मिलता है। कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 300 दिन की है, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट को 60 दिन तक ही यूज किया जा सकता है।

Exit mobile version