Site icon APANABIHAR

चिराग पासवान गलती सुधारेंगे, तभी एक होने की बनेगी संभावना, विलय पर पशुपति कुमार पारस ने रख दी ये शर्त

apanabihar.com 2 103 4

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान के बेटे एवं जमुई सांसद चिराग पासवान के बीच की दूरी कम हो रही है. आपको बता दे की अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को प्रायश्चित करने की न केवल सलाह दी, बल्कि यहां तक कह दिया कि चिराग अपनी गलती को ठीक कर लेते हैं, तो मिलना संभव है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

आपको मालुम ही होगा की रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा में दो फाड़ होने के साथ ही चाचा-भतीजे में तनातनी चली आ रही है. बता दे की केंद्रीय मंत्री की शिकायत है कि भतीजे चिराग पासवान ने उनके साथ बहुत खराब व्यवहार किया.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

खबरों की माने तो मंत्री का कहना था कि व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है. समय की जब पुकार होगी तो क्या होगा, भविष्य में कहना मुश्किल है. चिराग पासवान जब तक प्रायश्चित नहीं करेंगे, तब तक एक होने की संभावना नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version