Site icon APANABIHAR

बिहार से सीधे दिल्ली जाना होगा आसान, कुछ दिन बाद चालू होगा काम

apanabihar.com984

पिछले शुक्रवार को बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) भोजपुर में देखभाल निरीक्षण के लिए एक रेस्क्यू सूचना के दौरान गए थे | जहां रिव्यु के दौरान सूचना मिली एक माह में दूसरी थ्री लेने का निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के साथ-साथ कई जिलों भोजपुर गया अन्य जिलों मैं भी पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा | मुख्यमंत्री ने इसकी जांच करते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने की निर्देश दिया है |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ आरा बक्सर राजमार्ग में स्थित कोईलवर सोन नदी पर पुल निर्माण हो रहा है | जिसमें दूसरी थ्री लेन पुल का कार्य 1 महीने में पूरा होने की सम्भावना है | मुख्यमंत्री ने रिव्यू के दौरान पुल की रेलिंग तक गए और जल स्तर को देखा। आपको बता दें इस सिक्स लेन के पुल में 3 लेन का एक पार्ट पहले से ही प्रारंभ किया जा चुका है।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

जानकारी के अनुसार इस पुल के बनने पटना के साथ-साथ आरा बक्सर होते हुए वाराणसी तथा दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा । बता दें यह पुल तकरीबन 150 साल से भी ज्यादा पुराना कोईलवर रेल-सह-सड़क पुल की जगह लेगा इसका निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात पुराने पुल का उपयोग केवल रेल के लिए ही किया जाएगा। आपको बता दे की पुराना पुल बहुत पतला और कमजोर होने के कारण ये नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है | पहले वाले पुल पर जैम की भी समस्या बनी रहती थी |

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version