Site icon APANABIHAR

अब मिलेगी जाम से मुक्ति, पटना को रिंग रोड के रूप में मिलेगा नया बाइपास, पढ़े पूरी खबर

apanabihar.com1 27

बिहार (bihar) के सभी बड़े बड़े शहरों में जाम की समस्या आम हो गई है | इसी समस्या से निजात पाने के लिए पटना (patna) में विकास का एक नया आयाम जोड़ा जा रहा है | बिहार सरकार बड़े वाहनों को सुगमता से चलाने के लिए रिंग रोड के रूप में पटना को नया बाइपास देने जा रही है |

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

137 किलोमीटर लंबा होगा रिंग रोड आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा पटना (patna) में रिंग रोड का विकास किया जा रहा है | जिसका कुल लंबाई 137 किलोमीटर है। जिसका विकास दक्षिणी भाग एवं उत्तरी भाग में किया जा रहा है। रिंग रोड का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है, जिसे बिहटा-सरमेरा फोरलेन कहा जाता है। रिंग रोड शेरपुर, कन्हौली, नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, कच्ची दरगाह, बिदुपुर सराय, नयागांव, दिघवारा होते हुए शेरपुर में समाप्त होगा।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

बताया जा रहा है की रिंग रोड में सर्वप्रथम दक्षिणी भाग पर काम किया जा रहा है, जो 2025 तक पूर्ण होगा। शेरपुर-दिघवारा पुल का निर्माण भी इसी वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है। पटना रिंग रोड के बन जाने से पटना जिले के अलावा सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया जिले की ओर जाने वाले वाहनों को विशेष लाभ होगा। रिंग रोड के माध्यम से वाहन संबंधित सड़कों पर जा सकेंगे। इसकी कनेक्टिविटी कई अन्य सड़कों से होगी |

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version