Site icon APANABIHAR

बिहार सरकार के मंत्री निति‍न नवीन ने कहा- अब और नहीं, 15 मई है आपके लिए अंतिम डेडलाइन

apanabihar.com2 15

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार में चल रही महत्वपूर्ण मेगा पुल-पुलिया व सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। बुधवार को विभागीय सभागार में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री ने आठ बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को इन परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

आपको बता दे की बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य को हर हाल में 15 मई 2022 तक पूरा करने को कहा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने साफ कहा कि इस अवधि के बाद एजेंसी को अवधि विस्तार नहीं दिया जाएगा। उत्तर बिहार के लिए यह परियोजना लाइफलाइन है। महात्मा गांधी सेतु के कारण पटना शहर में जाम की समस्या लग रही है। इसलिए महात्मा गांधी सेतु का समय पर बनना नितांत आवश्यक है।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बताया जा रहा है की इसमें किसी भी स्तर पर विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं, गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल पर कहा कि अक्टूबर 2024 में इसे पूरा होना है। लेकिन मौजूदा काम धीमा है। एजेंसी को क्रैश कार्यक्रम बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे हर हाल में मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाए।

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

आठ बड़ी परियोजनाओं की हुई समीक्षा : विभागीय सभागार में मंत्री नितिन नवीन ने अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व अन्य अफसरों की मौजूदगी में आठ बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। एनएच 106 वीरपुर-बिहपुर में बन रहे फुलौत पुल का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में हर हाल में एजेंसी को काम शुरू करने को कहा गया। विक्रमशिला सेतु में निविदा का निष्पादन तेजी से करने को कहा गया। इस सेतु में वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत कुछ मंजूरी मिलनी बाकी है।

Exit mobile version