Site icon APANABIHAR

बिहार के यात्रियों के लिए खबर, सोनपुर मंडल से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट भी बदले

apanabihar.com251 2

बिहार में सोनपुर रेल मंडल के कुरसेला व कोसी ब्लॉक हट में नॉन-इंटरलॉकिंग काम से 24 से 28 दिसंबर के बीच 22 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. जानकारी के अनुसार कटिहार-पटना और पटना-कटिहार 26 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पटना-बिलासपुर ट्रेन 26 दिसंबर व बिलासपुर-पटना ट्रेन 24 दिसंबर को रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

  1. 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
  2. 03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
  3. 05263 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
  4. 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
  5. 05275 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  6. 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  7. 05291 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  8. 05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  9. 05277 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  10. 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  11. 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
  12. 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  13. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  14. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  15. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  16. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  17. 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  18. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  19. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  20. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  21. 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  22. 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Exit mobile version