Site icon APANABIHAR

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! इन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में नये साल से जनरल टिकट पर कर सकेगे सफ़र, देखिये…

apanabihar.com94

बिहार के वो सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो रेलगाड़ी में सफ़र करते है जी हां दोस्तों भारतीय रेलवे ने बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है कहे तो एक अलग सुविधा देने जा रही है | बिहार के रेल यात्रियों के लिए 1 2022 से जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों के जेनरल कोचों में कोविड को ध्यान में रखकर अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे |

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपको बता दे की जनरल टिकट पर लंबी दूरी को यात्रा करने वाले यूपी और बिहार सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली इन ट्रेन में टिकट देने की घोषणा की गई है.कोरोना संक्रमण के बाद से इन ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था. जिसे अब फिर से चालू किया गया है, ताकि सभी रेल यात्रिओ सुगमता से सफ़र कर सकें |

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

बिहार के लिए ये हैं ट्रेन :

गाड़ी संख्या : 5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

गाड़ी संख्या :5113-5114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

गाड़ी संख्या : 5105-5106 छपरा- नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या : 5083-5084 फर्रुखाबाद- छपरा- फर्रुखाबाद

Exit mobile version