Site icon APANABIHAR

बाज़ार में आया गाय के गोबर से बना पेंट, महज 12 दिन में हुई बंपर बिक्री: जानिए फायदे

AddText 02 05 10.27.48

सरकार गरीबों की मदद करने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है, जिससे वह अपनी आमदनी को बढ़ा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया संदेश लोकल फॉर वोकल के तहत शुरू किए गए गोबर से बने पेंट को देशभर के लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

इस पेंट के जरिए लोग अपने घरों को एक नई पहचान दे रहे हैं।

12 दिन में हुई साढ़े तीन हज़ार लीटर पेंट की बिक्री

खादी ग्रामोद्योग के साथ मिलकर जयपुर के एक इंस्‍टीट्यूट में इस पेंट को तैयार किया गया है।

यह पेंट बाज़ार में बहुत तेज़ी से बिक रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारी बताते हैं कि इसकी सेल काफी बेहतर है।

आपको सुन आचार्य होगा कि महज 12 दिन के अंदर गोबर से बना साढ़े तीन हज़ार लीटर पेंट इतना जल्दी बिक चुका है।

पेंट की हो रही ऑनलाइन बिक्री

इस पेंट की बिक्री सिर्फ़ जयपुर और दिल्ली में हुई है। अब खादी ग्रामोद्योग ने इस पेंट की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale) भी शुरू कर दिया है।

अब देशभर में कहीं से भी लोग इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके टेस्टिंग के समय ही
यह पेंट तीन हज़ार लीटर तक बिक चुका था।

Exit mobile version