Site icon APANABIHAR

बिहार में बढ़ा बसों का किराया, आज से 20 फीसदी तक महंगा हुआ बस का सफर, जानें क्या है नए रेट्स

apanabihar.com8756

बिहार में आज से बस किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है. बिहार में अब बस सफर के दौरान लोगों को 18 से 20% बढ़ोतरी के साथ किराया देना होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Bus Service) द्वारा आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है की इस दौरान अब महंगाई का असर बस के सफर के दौरान भी देखने को मिलेगा. रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब बढ़े हुए बस किराए के साथ यात्रा करनी होगी. वहीं, बुधवार से बिहारशरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को अब 116 रुपए किराया देना होगा जोकि पहले केवल 90 रुपए ही देना पड़ता था.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

आपको बता दे की बिहार के पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपया कर दिया गया है जो पहले 90 रुपये था. पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपये के बदले 165 रुपये भरने होंगे. पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह 297 रुपये था. पटना बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपया कर दिया गया है था जो पहले केवल 257 रुपये था. इसके अलावा पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था जो बढ़कर 222 रुपये कर दिया गया है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुसार अब बसों में सफर से लिए यात्रियों को बिहार की राजधानी पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपए कर दिया गया है. जोकि पहले 145 रुपए था. वहीं, पटना से छपरा का पुराना किराया 90 रुपए था जो बढ़कर 116 रुपए हो गया है. बिहार के पटना से बक्सर की अगर बात कर लें तो पुराना किराया 157 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए हो गया है. पटना बाल्मीकि नगर एसी बस का किराया 451 कर दिया गया है जो पहले केवल 376 रुपए था. पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए कर दिया गया है, जबकि पहले ये 158 रुपए था.

जानकारी के लिए बता दे की पटना-दरभंगा का किराया पहले 136 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह से पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 410 रुपये था. इसी तरह पटना-कटिहार एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 420 रुपये था.

Exit mobile version