Site icon APANABIHAR

बिहार की राजधानी पटना में अब नहीं लगेगी जाम, जल्द होगा 6 सड़कों का निर्माण…

apanabihar.com9547

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बताया जा रहा है की अब बिहार की राजधानी पटना में जाम लगने की संभावना भुत कम हो जायेगी. मानिए तो नहीं के बराबर जाम लगेगा | अब बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना के 6 नई सड़कें बनाने पर निगम ने अपनी आदेश दे दी है, जिसके बनने से पटना वासियों को जाम की समस्या से लगभग मुक्ति मिलेगी। बता दे की बाबा चौक से अटल पथ आने वाली गाड़ी नालों पर चलती दिखेगी। नालों पर सड़क बनाने की कवायद तेज हो चुकी है, इसके साथ 5 अन्य सड़कें बनाने का भी रास्ता साफ हो गया है। दीघा विधानसभा क्षेत्र के इन सड़कों को नगर निगम ने एनओसी दे दिया है।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बताया जा रहा है की बिहार की राजधान इ पटना के बाबा चौक से अटल पथ आने वालों की गाड़ी अब नालों पर दौड़ेगी। इसके लिए नालों पर सड़क बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके साथ 5 अन्य सड़कें भी बनेगी। उम्मीद है बहुत जल्द शहर के दीघा इलाके में रह रहे लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और दूरी भी कम हो जाएगी।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

छह इन सड़कों का जल्द होगा निर्माण :

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना
Exit mobile version