Site icon APANABIHAR

शादी में बचे हुए खाने को लेकर महिला पहुंची स्टेशन और ज़रूरतमंदों को खिलाया, खूब हो रही तारीफ़…

apanabihar.com87

भारत में अभी पुरे धूम धाम से शादियों का मौसम चल रहा है | किसी भी घर में शादी हो वो किसी रीयूनियन से कम नहीं होता. और हमारे यहां पढ़ाई में ख़र्च हो न हो लेकिन शादियों में अत्यंत ख़र्च होना अवश्यंभावी है! बता दे की डेकोरेशन से लेकर खाने तक किसी में भी कमी नहीं रखी जाती. और शादियों में जो किच-किच करने वाले रिश्तेदारों के अलावा जो एक चीज़ सबसे ज़्यादा अखरती है वो है खाने की बर्बादी. खाना कम न पड़े इसलिए अधिक मात्रा में बनवाया जाता है |

बताया जा रहा है की गांव और छोटे शहरों में शादी का खाना बंट जाता है लेकिन बड़े शहरों में खाने की बर्बादी किसी से छिपी नहीं है. हम ये सब देखते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इस पर कोई क़दम उठाते हैं. पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक महिला साड़ी और ज़ेवर पहने, ढेर सारा खाना लेकर बैठी हैं. ये महिला ख़ुद खाना परोस रही हैं, और तस्वीरों में उसकी ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है |

.

खबरों के अनुसार इस महिल्ला के शादी में बहुत खाना बाख गए थे | तो महिला ने इस खाना को बेचने से ज्यदा जरूरी किसी भूखे को खिलाना समझी और सारे खाना लेकर स्टेशन पंहुच गयी | और वहां पर सारे जरूरतमंद के बीच बात दी | जिसके बाद से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हीओ रही है | लोग इनको खूब तारीफ़ कर रहे है |

Exit mobile version